December 3, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

श्री कुमार रवि आयुक्त ,पटना प्रमंडल, पटना की अध्यक्षता में आगामी पर्व/ त्यौहार यथा ईद ,चैती छठ एवं रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूर्व तैयारी से संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई

1 min read


निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर मस्जिद एवं नमाज स्थल पर साफ-सफाई, भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखा जाए ।

चैती छठ के अवसर पर छठ घाटों पर साफ सफाई, लाइटिंग, एनडीआरफ, गोताखोर की व्यवस्था , मैकिंग , अग्निशमन दस्ता ,दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, नियंत्रण कक्ष आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संवेदनशील संबंधित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें,रामनवमी पर्व के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखे, उपद्रवी तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें, रामनवमी जुलूस हेतु अनुज्ञप्ति सुरक्षा की दृष्टिकोण से शर्तों के अनुसार निर्गत करें । संवेदनशील बसावटों में फ्लैग , पेट्रोलिंग लगातार करते रहे, डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे, सोशल मीडिया/ फेक न्यूज़ पर कड़ी निगरानी रखें, ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखें ।

निरोधात्मक करवाई यथा 107 ,110, सीसीए की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

समीक्षा के क्रम में आयुक्त महोदय द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

29 नालंदा लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान एवं मतगणना के निमित्त कर्मियों के इलेक्शन सॉफ्टवेयर में डाटा इंट्री करने/ पुलिस कर्मियों के फोर्स डेप्लॉयमेंट सॉफ्टवेयर में डाटा इंट्री करने / ईवीएम, वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था / डिस्पैच सेंटर पर स्ट्रांग रूम की तैयारी /आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने /लॉ एंड ऑर्डर / क्रिटिकल एवं वूलनेरेबिलिटी मैपिंग /सी भिजिल /इएस एमएस/ हेलीपैड /हवाई अड्डा/ ड्रोन /पुलिस की उपलब्धता/ मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा की उपलब्धता/ पूर्व के चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता को जागरूक करने आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर आयुक्त महोदय द्वारा 29 नालंदा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छ, निष्पक्ष , शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करने के उद्देश्य से स्वीप लोगो का अनावरण किया गया, साथ ही मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया ।

आयुक्त महोदय द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित आमजन के सुविधा हेतु “इलेक्शन साथी एंड्रॉयड एप्लीकेशन एण्ड चाटबोट ” का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर श्रीमती गरिमा मलिक, पुलिस महानिरीक्षक,पटना क्षेत्र, श्री शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, नालंदा, श्री अशोक मिश्रा ,पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहित संबंधित कोषांग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed