संरक्षण क्षमता महोत्सव 2025 (सक्षम’25) के अंतर्गत आज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा पटना में सक्षम साइक्लोथॉन का किया आयोजन
1 min read
इंडियनऑयल ने पटना में साइक्लोथॉन का आयोजन किया
पटना, 23 फरवरी 2025 – संरक्षण क्षमता महोत्सव 2025 (सक्षम’25) के अंतर्गत आज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा पटना में सक्षम साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ईंधन संरक्षण और सतत ऊर्जा उपयोग को बढ़ावा देना था। यह साइक्लोथॉन साइकिल चलाने को पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली के एक प्रभावी माध्यम के रूप में प्रचारित करने के लिए आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बिहार राज्य कार्यालय के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख तथा बिहार में तेल उद्योग के राज्य स्तरीय समन्वयक, श्री संजीव कुमार चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया।
इस साइक्लोथॉन में आईओसीएल अधिकारियों, चैनल पार्टनर्स, छात्रों एवं पर्यावरण प्रेमियों सहित विभिन्न आयु वर्ग के कुल 70 साइक्लिस्टों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य ईंधन दक्षता, पर्यावरण अनुकूल परिवहन तथा जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रतिभागियों ने ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने वाले बैनर और पोस्टर लेकर शहर के निर्धारित मार्गों पर साइकिल चलाई।
इस अवसर पर श्री संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि छोटी-छोटी जीवनशैली में बदलाव, जैसे कि छोटे सफर के लिए साइकिल का उपयोग, ईंधन-कुशल ड्राइविंग आदतों को अपनाना और स्वच्छ ऊर्जा के विकल्पों को चुनना, हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने इस तरह की पहलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ये कार्बन उत्सर्जन को कम करने और हरित भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

इस कार्यक्रम में आईओसीएल अधिकारियों, चैनल पार्टनर्स एवं आम जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे एक स्वच्छ और हरित भविष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट हुई। सक्षम 2025 के तहत 14 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक पूरे देश में तेल उद्योग द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ जैसे जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएँ, और सामुदायिक सहभागिता आयोजित की जा रही हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य ईंधन संरक्षण और स्थायी ऊर्जा को बढ़ावा देना है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मार्गदर्शन में तेल और गैस उद्योग नागरिकों को पर्यावरण अनुकूल आदतें अपनाने और एक सतत ऊर्जा भविष्य में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता है।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ