November 21, 2024
एक ऐसी शख्सियत ने पीके के साथ मिलाया हाथ जिससे बदल जाएगी पुरी बिहार की राजनीति समीकरण #prashantkishor #nda
#hindustannews18 #bihar #politics
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
एक ऐसा राजनेता जिसने PK से हाथ मिला कर बिहार के राजनीति में कर दिया बड़ा खेला | Jan Suraj

निगरानी की बड़ी कार्रवाई पूर्णिया जिला समाज कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक को पंद्रह हज़ार घुस लेते धर दबोचने के बाद हड़कम्प मच गया

1 min read

पूर्णिया जिला अंतर्गत संजय कुमार जिला कल्याण प्रधान अधिकारी कार्यालय में हेड क्लर्क को ₹15000 रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा गया


निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के सरसी थाना स्थित बेलाघाट गांव के रूपेश कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 28 जून 2022 को शिकायत दर्ज करवायी थी की उनसे पूर्णिया जिला कल्याण कार्यालय के हेड क्लर्क संजय कुमार ने उनके यहाँ परिवारिक घटना के बाद जो सरकार के तरफ से सहायता राशि मिलती हैँ उसे निर्गत करने के लिए घुस लेने का दबाव बनाया जा रहा था!

प्रधान लिपिक ने उनसे कहा ज़ब तक आप घुस नहीं देंगे तब तक आपका काम नहीं होगा इससे परेशान हो कर रुपेश कुमार ने निगरानी विभाग मे कार्रवाई हेतु आवेदन दिया था!उस आवेदन के जाँच उपरांत निगरानी विभाग ने इस पर कार्रवाई किया और उस घुसखोर प्रधान लिपिक को धर दबोचा!


निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के सरसी थाना स्थित बेलाघाट गांव के रूपेश कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 28 जून 2022 को शिकायत दर्ज करवायी थी!!


निगरानी विभाग के धावा दल मे डीएसपी खुर्शीद आलम, इंस्पेक्टर सत्येंद्र राम, इंस्पेक्टर मिथिलेश जयसवाल,सब इंस्पेक्टर धर्मवीर, गणेश कुमार, अविनाश झा, ASI ऋषि कुमार, सिपाही मणिकांत और शशिकांत शामिल थे!इस धावा दल का नेतृत्व डीएसपी अरुण पासवान कर रहे थे!निगरानी की टीम प्रधान लिपिक से गहन पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी न्यायालय भागलपुर मे पेश किया जायेगा!! इस कार्रवाई के बाद पूर्णिया जिला अंतर्गत समाज कल्याण विभाग मे हड़कम्प मच गया हैँ!


वरिष्ठ पत्रकार कादिर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *