रोटरी पटना मिटाउन एवं सवेरा हॉस्पिटल, कंकड़बाग पटना के संयुक्त तत्वावधान में “सोनी कला केंद्र ” पटना द्वारा हेल्थ अवेयरनेस/हेल्थ इज वेल्थ पर आधारित जुंबा का किया गया आयोजन।
1 min readजुंबा के धुन पर झूमे पटनावासी
पटना रोटरी मिडटाउन एवं सवेरा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ इस वेल्थ स्वस्थ रहने का दिया संदेश इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारे समाज में सभी को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का सही तरीका खुश होकर म्यूजिक प्रति रखने का सही तरीका बिहार के जाने-माने कोरियोग्राफर धीरज सोनी के द्वारा जुंबा जुंबा फिटनेस का तरीका बताया गया विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में समाज के जाने-माने चिकित्सा गण एवं समाज के अति विशिष्ट व माने लोग उपस्थित थे।
प्रख्यात चिकित्सक डॉ बी पी सिंह ने कहा ऐसे आयोजनों को करने का उद्देश्य समाज में सकरात्मक ऊर्जा मानसिक रूप से शारीरिक रूप से बढ़ता है समाज के हर टपके के लोग अगर स्वस्थ रहते हैं तो हमारा देश स्वस्थ रहेगा और मजबूत बनेगा।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ